भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वायरस से बढ़ते संक्रमण से हर कोई परेशान है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना वायरस की वजह से बूढ़े बीमार होंगे या जवान का सवाल करने की बजाय लोग अब अब यह भी लोग पूछने लगे हैं कि क्या कोरोना से मोटे लोग अधिक प्रभावित होंगे या कम वजन के लोग?
एक हालिया रिपोर्ट में पता चला है कि कोरोना पीड़ितों के लिए मोटापा खतरनाक साबित हो सकता है. इससे हजारों जिंदगियां खतरे में पड़ सकती हैं. फ्रांस के महामारी विशेषज्ञों का कहना है कि यहां के 25 फीसदी लोग गंभीर रूप से उम्र, पूर्व-मौजूदा समस्याओं या मोटापे के कारण वायरस के खतरे में हैं.
इस देश के लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक
महामारी पर सरकार को सलाह देने वाली वैज्ञानिक परिषद के प्रमुख प्रोफेसर जीन-फ्रांस्वा डेल्फ्रेसी ने कहा कि हालांकि मोटापे के बढ़ते स्तर के कारण अमेरिकियों को कोरोना से विशेष रूप से खतरा है. अमेरिका में वर्तमान में 42.4 फीसदी वयस्क आबादी मोटापे का शिकार है, जिसमें 18.5 प्रतिशत बच्चे शामिल हैं. अमेरिका में कोरोना के चार लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
युवाओं को ले सकता है चपेट में...
डेल्फ्रेसी ने कहा, यह वायरस बेहद खतरनाक है. यह युवा लोगों, विशेष रूप से मोटापे से ग्रस्त युवाओं को अपनी चपेट में ले सकता है. जो लोग अधिक वजन वाले हैं, उन्हें असल में सावधान रहने की जरूरत है. हम अमेरिका के लोगों के लिए चिंतित हैं.